न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज यानी मंगलवार को प्रचार का अंतिम दिन हैं. शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं. नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया हैं. हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की सघन जांच की जा रही हैं. इसके अलावा राज्यभर में 1049 चेक पोस्ट बनाए गए है, जहां लगातार निगरानी जारी हैं. अब तक 1005 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं.
1314 उम्मीदवार मैदान में
पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 1192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इस चरण की 121 सीटों में से 102 सामान्य वर्ग के लिए है, जबकि 19 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं.
3 करोड़ 75 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
इस चरण में 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. पहले चरण के लिए कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिनमें 36,733 बूथ ग्रामीण और 8608 शहरी क्षेत्रों में हैं. सभी केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. ईवीएम और वीवीपैट का रैंडमाइजेशन और आवंटन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सूची उम्मीदवारों को सौंप दी गई हैं.
तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव आयोग ने निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की हैं. प्रत्येक बूथ पर सशस्त्र बलों की तैनाती होगी, वहीं प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी. प्रचार के अंतिम दिन उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान तेज कर रहे हैं. घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन की अपील की जा रही हैं. सोमवार को सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी ताकि पहले चरण में अधिक से अधिक समर्थन जुटाया जा सके.
यह भी पढ़े: मोमो का मजा बना मौत का मंजर! गीता कॉलोनी में कपल पर फायरिंग, युवक घायल