न्यूज11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है राहुल दुबे गिरोह के छः सदस्यों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल राहुल दुबे गिरोह के द्वारा लेवी और रंगदारी को लेकर लगातार कोल साइडिंग में आगजनी वह फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा था इसी पर लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा एसआईटी टीम गठित कर गुप्त सूचना पर कई जिले में छापामारी की गई जिसमें राहुल दुबे गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि लातेहार जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत मगध कोलियरी और बरियातू थाना के फूलबसिया साइडिंग व चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी कोल साइडिंग में हुए आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था वही पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि राहुल दुबे गिरोह के सभी अपराधी अपने मोबाइल में एक विशेष एप्प का प्रयोग करते थे जिससे इनके बीच बातचीत होती थी पकड़े गए 6 अपराधियों में से दो अपराधी अमन साहू गिरोह का सदस्य रह चुका है और उनके विरुद्ध में विभिन्न स्थानों में कांड दर्ज हैं गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 7.65 एमएम का पिस्टल एवं 5 गोली बरामद की गई है 6 मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: एसपी ने दो दर्जन थानेदारों का किया तबादला, जिलादेश जारी, कटकमदाग, बड़ा बाजार सहित कई थानेदार बदले गए