Sunday, Aug 3 2025 | Time 00:28 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


सांसद की पहल पर बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर हावड़ा भोपाल एवं स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दो ट्रेनों की मिली ठहराव

सांसद की पहल पर बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर हावड़ा भोपाल एवं स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दो ट्रेनों की मिली ठहराव
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत 
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पूर्वी जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता कन्हाई सिंह के लगातार प्रयास और सांसद कालीचरण सिंह की सक्रिय पहल रंग लाई है. सांसद द्वारा रेलवे मंत्रालय को आवेदन देकर बरवाडीह में प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी. इसी क्रम में सांसद कालीचरण सिंह ने व्यक्तिगत रूप से रेलवे बोर्ड का ध्यान आकृष्ट किया, जिसके सकारात्मक परिणामस्वरूप रेलवे ने बरवाडीह स्टेशन पर झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873/12874) और हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस (13025/13026) के ठहराव की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. यह ठहराव आगामी 2 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा. इसके अतिरिक्त, केचकी स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस और छिपादोहर स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव पूर्व की भांति बहाल कर दिया गया है. लंबे समय से क्षेत्रवासियों की यह मांग थी, जिसे जनप्रतिनिधियों के सतत प्रयासों से पूरा किया गया. कन्हाई सिंह ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि बरवाडीह जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव न होना वर्षों से एक बड़ी समस्या थी, जिसे अब दूर किया गया है.
 

 

 

 

 

अधिक खबरें
सांसद की पहल पर बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर हावड़ा भोपाल एवं स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दो ट्रेनों की मिली ठहराव
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 7:54 AM

बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पूर्वी जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता कन्हाई सिंह के लगातार प्रयास और सांसद कालीचरण सिंह की सक्रिय पहल रंग लाई है. सांसद द्वारा रेलवे मंत्रालय को आवेदन देकर बरवाडीह में प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी.

बरवाडीह के नए थाना प्रभारी अनूप कुमार ने जनप्रतिनिधियों संग की पहली बैठक, शांति और सहयोग की अपील
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 8:06 PM

बरवाडीह थाना के नए थाना प्रभारी अनूप कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है. शुक्रवार को उन्होंने थाना परिसर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और आम नागरिकों के साथ एक परिचयात्मक व संवादात्मक बैठक का आयोजन किया. बैठक का उद्देश्य कानून व्यवस्था को सुदृढ़

श्मशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, अतिक्रमण पर रोक की उठाई मांग
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 10:47 PM

प्रखंड के पुरानी बस्ती समेत आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीणों ने श्मशान घाट की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की.

छिपादोहर थाना से सेवा निवृत्त चौकीदार को दी गई भावभीनी विदाई
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 6:14 PM

बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर थाना परिसर में एक सादे एवं भावभीने समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त चौकीदार जमुना पासवान को विदाई दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता नवपदस्थापित थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने की. उन्होंने जमुना पासवान को माला पहनाकर एवं उपहार देकर उनके सेवाकाल की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस' पर वैदिक सोसाइटी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए समन्वित कार्रवाई पर दिया जोर
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 7:50 PM

मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर वेदिक सोसाइटी की पहल पर बरवाडीह में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल दुर्व्यापार के खिलाफ संयुक्त प्रयासों को मजबूती देना और बाल अधिकारों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न विभागों व एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाना रहा.