प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पूर्वी जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता कन्हाई सिंह के लगातार प्रयास और सांसद कालीचरण सिंह की सक्रिय पहल रंग लाई है. सांसद द्वारा रेलवे मंत्रालय को आवेदन देकर बरवाडीह में प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी. इसी क्रम में सांसद कालीचरण सिंह ने व्यक्तिगत रूप से रेलवे बोर्ड का ध्यान आकृष्ट किया, जिसके सकारात्मक परिणामस्वरूप रेलवे ने बरवाडीह स्टेशन पर झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873/12874) और हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस (13025/13026) के ठहराव की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. यह ठहराव आगामी 2 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा. इसके अतिरिक्त, केचकी स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस और छिपादोहर स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव पूर्व की भांति बहाल कर दिया गया है. लंबे समय से क्षेत्रवासियों की यह मांग थी, जिसे जनप्रतिनिधियों के सतत प्रयासों से पूरा किया गया. कन्हाई सिंह ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि बरवाडीह जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव न होना वर्षों से एक बड़ी समस्या थी, जिसे अब दूर किया गया है.