प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के पंचायत सहायकों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को मंगरा स्थित विधायक आवास पहुंचा और विधायक रामचंद्र सिंह से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा. इस मांग पत्र के माध्यम से पंचायत सहायकों ने उन्हें अवगत कराया कि वे बीते 8 वर्षों से सेवा निष्ठा के साथ कार्यरत हैं, लेकिन हाल के वर्षों में उन्हें ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं से अलग कर दिया गया है.
पंचायत सहायकों ने आग्रह किया कि उन्हें पुनः ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों से जोड़ा जाए, ताकि वे पंचायत स्तर पर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अपनी भूमिका निभा सकें.
इस पर विधायक रामचंद्र सिंह ने सहानुभूति जताते हुए कहा कि पंचायत सहायकों का कार्य सराहनीय रहा है और वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा से करते आ रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही वे इस मुद्दे पर राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह से मुलाकात करेंगे. साथ ही,आवश्यकता पड़ी तो विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को उठाने का प्रयास करेंगे.
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राजू, शेख फिरोज, पंचायत सहायक आनंद गुप्ता, बाबूलाल सिंह, रवि राम, जितेंद्र सिंह, सिंकु राम, अनिल टोपनो, सुनील राम समेत अन्य पंचायत सहायक उपस्थित रहे.