प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह थाना के नए थाना प्रभारी अनूप कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है. शुक्रवार को उन्होंने थाना परिसर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और आम नागरिकों के साथ एक परिचयात्मक व संवादात्मक बैठक का आयोजन किया. बैठक का उद्देश्य कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ आम लोगों की समस्याओं को समझना और उनके त्वरित समाधान के लिए आपसी सहयोग का आधार तैयार करना था. बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अनूप कुमार ने कहा,
"पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय ही किसी भी क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को मजबूत करता है. हमारा प्रयास होगा कि आपसी विश्वास और पारदर्शिता के साथ हर शिकायत का त्वरित और न्यायसंगत समाधान किया जाए." उन्होंने अवैध गतिविधियों पर रोकथाम, यातायात व्यवस्था में सुधार, अतिक्रमण की समस्या और आपसी विवादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने की बात कही. थाना प्रभारी ने सभी से अपील की कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस को सहयोग करें.
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने थाना प्रभारी का पारंपरिक गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया और उन्हें हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया. बैठक में प्रमुख रूप से मुखिया संजय सिंह, कालो देवी, बुद्धेश्वर सिंह, पूनम देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह उर्फ पिंटू सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुनील सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अलीहसन अंसारी, रविंद्र राम, अवधेश मेहरा, मंसूर आलम, शमशुल अंसारी, शहीद मोहम्मद, जमील खान समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अवैध खनन, सड़क सुरक्षा, अतिक्रमण, नशाखोरी और स्थानीय विवादों जैसी समस्याओं पर ध्यान दिलाया और उनके शीघ्र समाधान की मांग की. बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी उपस्थित लोगों ने थाना प्रभारी को क्षेत्र की बेहतरी के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें: सिमडेगा नगर परिषद कार्यालय के निकट अपनी मांगों को लेकर पीडीएस डीलरों ने दिया धरना