प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को बरवाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज की अगुवाई में प्रखंड के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन श्रद्धांजलि से हुई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने उन्हें याद करते हुए कहा कि शिबू सोरेन झारखंड के संघर्षशील इतिहास के एक जीवंत प्रतीक थे. उनका पूरा जीवन सामाजिक न्याय, आदिवासी अधिकारों और जनसेवा को समर्पित रहा.
शोकसभा के दौरान अन्य अधिकारियों और कर्मियों ने भी अपने विचार साझा किए और ‘गुरुजी’ के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी ने उनके विचारों और योगदान को याद करते हुए कहा कि झारखंड उन्हें सदैव सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद रखेगा.पूरे परिसर में शोक की गहरी भावना व्याप्त रही और लोगों ने गहन संवेदना व्यक्त की
यह भी पढ़ें: चतरा में एक ही दिन में छह लोगों को सांप ने डसा, एक की हालत गंभीर