देश-विदेशPosted at: जून 18, 2024 पहले NEET पास कर MBBS की, नहीं लगा मन तो यूपीएससी में 79 रैंक हासिल कर बनी IAS
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एनटीए की जिस परीक्षा को लेकर अभी बवाल चल रहा है, डॉ अंजली ने ऐसे ही कठिन परीक्षा पास करके एमबीबीएस की पढ़ाई की. एमबीबीएस के दौरान उसने पाया कि जमीनी स्तर पर लोगों के लिए इलाज को लेकर काफी कमियां है. जिसके बाद डॉक्टर अंजली ने यूपीएससी करने को ठानी. तैयारी करके उसने साल 2022 में एआईआर 79 स्थान हासिल कर ली. गरीबों को इलाज में काफी दिक्कत होता था इसी को लेकर उसने सिविल सर्विस की तैयारी शुरु की, गरीबों की समस्या का समाधान के लिए ये कदम उठाई. यूपीएससी की पहली परीक्षा में अंजली को असफलता मिली थी. फिर पूरी सिद्दत के साथ तैयारी शुरु की और अपने दूसरे अटेम्पट में 79 रैंक हासिल कर ली. आईएएस बनने के बाद अंजली ने विमन एम्पावरमेंट औऱ चाइल्ड एजुकेशन पर काम करना शुरु किया. डॉक्टर अंजली बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थी. परिवार बिजनेशमेन से ताल्लुक रखता था. सिविल सेवा में किसी तरह की कोई पृष्ठभुमी नहीं होने पर वे खुद से सपना को पूरा करने के लिए जुट गई.