न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- श्री माता वैष्णों देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी आई है, जम्मू से पवित्र गुफा मंदिर तक बहुप्रतिक्षित हेलीकॉप्टर सेवा 25 से शुरु होने जा रही है. श्री माता वैष्णों देवी के मुख्य अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा मंगलवार से शुरु होना था, लेकिन परिचालन संबंधित कुछ अनियमित्ता के चलते अब इसे 25-26 जून से शुरु करने जा रही है. बता दें कि इस साल जनवरी से मई तक 40 लाख से भी उपर तीर्थयात्री गुफा मंदिर में पूजा अर्चना कर चुके हैं. तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा में दो पैकेज तैयार किए गए हैं. पहला पैकेज में एक दिन में ही वापसी का है जिसमें 35,000 रुपए किराया रखा गया है. वहीं दूसरा पैकेज में दो दिन का वापसी का पैकेज है जिसमें तीर्थयात्री को 60,000 लगना है. एक दिन की वापसी में जम्मू से मंदिर तक की आने जाने की सेवा पवित्र मंदिर गुफा तक वापस हेलीपेड तक परिवहन सुविधा, बवन में मुफ्त भोजन, प्रथमिकता वाले दर्शन, भैरो घाटी मंदिर तक रोपवे टिकट पंचमेवा प्रसाद का एक डब्बा भी मिलेगा. वहीं दो दिन वाले पैकेज में इसके अलावा रात भर ठहरने का आवास, भवन में तीन बार भोजन, श्रद्धा सुमन पूजा आरती, रोपवे टिकट, पंचमेवा प्रसाद का डब्बा मिलेगा.