न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारत के कुटनीतिक मोर्चे पर हार स्वीकारते हुए पाकिस्तान के नामी पत्रकार नजम सेठी ने टीवी शो में एक बयान दिया है जिसको लेकर हंगामा मच गया है. सेठी का कहना है कि पाकिस्तान का राजनयिक भारत के मुकाबले कमजोर है और ये भी कहा कि अगर भारत के असर को अमेरिका में रोकना चाहतें है तो पाकिस्तानी महिला को पब भेजना शुरु करना होगा ताकि अपने अट्रैक्शन से अमेरिका के थिंक टैंक को प्रभावित कर सके. पुर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष व पत्रकार नज्म सेठी ने एक टीवी शो में कहा कि “हमारे राजनयिक इतने सक्षम नहीं हैं कि भारत जैसे कूटनीतिक हमले का जवाब दे सकें, उसने कहा कि विदेशी मामलों में खासकर के महिलाओं को सामने लाना होगा. बाहरी कल्चर को अपनाना होगा, पब जाकर थोड़ा ह्यूमर और आकर्षण भी अपने अंदर लाना होगा.
सेठी के इस बयान से पूरी दुनिया भर में आलोचना हो रही है, लोगों का कहना है कि ये महिला का अपमान है. कई महिला ने भी इस बयान को शर्मनाक बताया है. बता दें कि यब बयान ऐसे समय में आया है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. ऐसे में दुनिया के कई देश भारत के साथ खड़े हैं. सवाल उठ रहा है कि क्य़ा पाकिस्तान की कूटनीति इतनी कमजोर है. महिलाओँ को हथियार मानकर इस्तेमाल करने की नौबत आ गई है.