झारखंडPosted at: अगस्त 27, 2025 पतरातू में मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हुआ युवक
सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू थाना क्षेत्र का अंतर्गत रोचाप निवासी सुमित कुमार अपने मोटरसाइकिल से पतरातू आने के क्रम में पालू और मैक्सलीगंज मुख्य सड़क पर बाइक का चक्का फिसल जाने कारण अनियंत्रित होकर गिर गए, लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया जहां पर डॉक्टर गौतम कुमार के देखरेख में दोनों हाथों का चोट मलहम पट्टी लगाकर इलाज किया गया.