आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सिमडेगा में दशकों से फरार चल रहे लाल वारंटियों को गिरफ्तारी को लेकर सिमडेगा पुलिस रेड हंट अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से चार लाल वारंटियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें ठेठईटांगर थाना क्षेत्र का कल्लू मांझी पैसे के लेन देन मामले में 11 वर्षों से फरार था, कुरडेग थाना क्षेत्र का इंदु नायक हत्या मामले 17 वर्षों से फरार था, पाकर टांड़ थाना क्षेत्र का बसंत भगत बाइक दुर्घटना मामले में 17 वर्षों से फरार था और गिर्दा ओपी क्षेत्र का समरू सिंह हत्या मामले में 33 वर्षों से फरार था. इसके ऊपर दो लाल वारंट था.
एसपी ने बताए रेड हंट अभियान के तहत सिमडेगा पुलिस ने पहले चरण में 10 लाल वारंटियों को गिरफ्तार किया था. जिनपर 12 लाल वारंट थे, और आज इस अभियान के दूसरे चरण में 04 लाल वारंटी गिरफ्तार किए गए जिनपर 05 लाल वारंट है. इस तरह अभी तक सिमडेगा पुलिस ने ऑपरेशन रेड हंट चलाकर अभी तक कुल 14 लाल वारंटियों को गिरफ्तार किया है जिसमें 17 लाल वारंट हैं. एसपी सिमडेगा ने कहा कि सिमडेगा पुलिस का ऑपरेशन रेड हंट अभी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण