गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: स्थानीय विधायक समीर मोहंती ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कला-संस्कृति, खेलकूद एवं पर्यटन विभाग के मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू के विधानसभा स्थित कार्यालय में मिलकर बहरागोड़ा कॉलेज में आवश्यक आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने का आग्रह किया. पत्र के माध्यम से विधायक ने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में बहरागोड़ा कॉलेज एक मात्र सरकारी महाविद्यालय है, जहां काफी भारी संख्या में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है. परंतु विद्यार्थियों की आधारभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक साधन संसाधन का घोर अभाव है. विधायक ने यहां पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, हॉल, कैफेटेरिया, प्रशासनिक कक्ष, विश्राम कक्ष, इनडोर स्टेडियम आदि का निर्माण कराने की मांग की.साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में स्वीकृति प्राप्त तुलसीबनी आश्रम का सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द शुरू करने का आग्रह किया. मंत्री ने तत्काल अधीनस्थ पदाधिकारियों से वार्ता कर कार्यों को जल्द से जल्द धरातल में उतारने का निर्देश दिया है.