झारखंडPosted at: अगस्त 28, 2025 बहरागोड़ा में मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान बैग से 19 किग्रा डोडा बरामद
खंडामौदा गांव निवासी व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के करकट्टा गांव अंतर्गत एन एच 18 पर दादा होटल के समीप बुधवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान मोटरसाइकिल से ले जा रहे अवैध 19 केजी डोडा बरामद किया गया. साथ ही बरसोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा गांव निवासी अतुल कुंवर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जिस संदर्भ में आज बहरागोड़ा थाना काण्ड संख्या-59/2025 के तहत मामला दर्ज कर धारा 15 बी, एक्ट 1985 लगाकर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा दिया गया. वहीं बहरागोड़ा पुलिस प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में हो रहे नशा के विरुद्ध कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने पुलिस के प्रति काफी सरहना की बल्कि कहा यह सकारात्मक पहल है जो की समाज में एक नई सोच और बदलाव की दिशा में प्रेरणा भी दे रही है. वहीं बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने कहा इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी. तथा नशे के खिलाफ मुहिम चलता रहेगा. इस तरह का कोई भी गैरकानूनी बात सामने आने पर अभियुक्त व्यक्ति के ऊपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन रेड हंट चलाकर पुलिस ने तीन दशक से फरार लाल वारंटी सहित चार अन्य लाल वारंटियों को किया गिरफ्तार