झारखंडPosted at: अगस्त 28, 2025 सरकारी शिक्षक के घर पर फंदे में झूलता मिला विधवा महिला का शव, पुलिस ने सरकारी शिक्षक को किया गिरफ्तार
आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के कुरडेग थाना क्षेत्र में एक सरकारी शिक्षक को पुलिस ने एक विधवा महिला से अवैध संबंध रखने और उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कुरडेग थाना क्षेत्र के रहने वाले सरकारी शिक्षक आनंद तिर्की के घर से मरंजनी देवी नामक एक विधवा महिला का शव फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला था. जिसके बाद मृतिका की बेटी ज्योति तिग्गा ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि शिक्षक आनंद उसकी मां मरंजनी से अवैध संबंध रखा था. विगत सोमवार की शाम भी शिक्षक आनंद ने उसकी मां मरंजनी को अपने घर बुलाया था. जिसके बाद शिक्षक के घर से उसकी मां मरंजनी का शव फंदे में झूलता मिला. मृतका की बेटी ने शिक्षक आनंद को अपनी मां के मौत का जिम्मेदार बताया है. मृतका की बेटी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने शिक्षक आनंद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा.