अम्बर कलश तिवारी/न्यूज 11 भारत
धनबाद/डेस्क: गणपति बप्पा मोरया.. मंगल मूर्ति मोरया से पूरा कोयलांचल गुंजायमान हुआ. बुधवार को गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता घर और पंडालों में पूजे गए. शुभ मुहूर्त में प्रतिमा स्थापित कर भगवान गणेश की पूजा शुरु हुई. शहर में दामोदरपुर , बिनोद नगर, बेकार बांध ,बरमसिया में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल में गणपति स्थापित कर पूजा की गई. जगजीवन नगर बालाजी मंदिर, शक्ति मंदिर सहित अन्य देव स्थलों में गणेश चतुर्थी पर विशेष अनुष्ठान हुआ.
बरमसिया राजा मान सिंह के महल में विराजे गणपति :
बरमसिया के हरि नारायण नगर में श्री श्री गणेश पूजा मित्र मंडली की ओर से तीन दिवसीय गणेश पूजा आयोजन किया गया है. यहां राजा मान सिंह के महल की अनुकृति पंडाल में उतारी गई है. बुधवार को गणपति की छह फ़ीट की प्रतिमा स्थापित कर शुभ मुहूर्त में पूजा की गई. इस दौरान भगवान को 351 किलो के लड्डू का भोग अर्पित किया गया. इस विशाल लड्डू को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भगवान भोलेनाथ की झांकी निकाली गई. प्रयागराज से आए कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति दी. वहीं रात्रि में भजन का आयोजन होगा. इस मौके पर मुम्बई से पहुंची प्रसिद्ध कलाकार पूजा राय ने भजन प्रस्तुत करेंगी.
बेकारबांध में गणेशोत्सव :
बेकार बांध आइबी हॉल कैंपस में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी धनबाद में रहने वाले दक्षिण भारतीय लोगों ने गणेशोत्सव का आयोजन किया. विधिपूर्वक पूजा की गई. शाम को भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन को पहुंचे. वहीं बालाजी मंदिर जगजीवन नगर में गणेश पूजा का आयेाजन हुआ. यहां आइआइटी आइअएसएम के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
शक्ति मंदिर गणेश उत्सव
शक्ति मंदिर में भव्य गणेश उत्सव का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर में ही पंडाल बनाया गया है, जहां गणपति की दिव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. दिन के 10.55 बजे से गणपति का पूजन प्रारंभ हुआ. पूजन के यजमान मंदिर कमिटी के राकेश रेवाड़ी एवं उनकी पत्नी शामिल हुई. वहीं रात्रि आठ बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ें: बुढ़मू बाजारटांड़ में धूमधाम से गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ