न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA की रणनीति अब सामने आने लगी है. इसके साथ यह भी तस्वीर साफ हो रही है कि NDA में शामिल पार्टियों के कितनी-कितनी सीटें चुनाव लड़ने के लिए मिल सकती हैं. ताजा जानकारी में यह बात सामने आयी है कि बीजेपी और जेडीयू बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़सकते हैं. मगर वे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है. क्योंकि NDA में शामिल मुख्य पार्टियों के अलावा अन्य छोटी पार्टियां भी शामिल हैं. कुछ सीटें उनके लिए भी रखनी होंगी. पर जैसी खबर आ रही है कि 243 विधानसभा सीटों में से 100-105 सीटें दोनों पार्टियां अपने पास रखेंगी. उस हिसाब से 40 से भी कम सीटें गठबंधन की अन्य पार्टियों के हिस्से में आयेंगी, जिनमें से सबसे ज्यादा सीट चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के खाते में आयेंगी. हालांकि चिराग पासवान 40 सीटों पर दावा कर रहे हैं.
सिर्फ एनडीए ही नहीं, इंडी गठबंधन में भी सीटों के बंटवारे का दौर चल रहा है. उम्मीद है सितम्बर महीने में चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दे. अगर 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो पिछली बार 25 सितम्बर को चुनाव आयोग ने तीन चरणों में चुनाव तिथियों की घोषणा की थी मतदान अक्टूबर और नवम्बर महीने में कराये गये थे. इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि चुनाव आयोग अभी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लगा हुआ है और बिहार में इसको लेकर बवेला भी मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें: 'मनी गेम्स' बंद होने का दिखने लगा असर, लाखों नौकरियों पर छाया संकट, नुकसान तो सरकार का भी बड़ा हुआ है