न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के! ये कहावत तो आप सबने सुनी ही होगी लेकिन इसे हकीकत एक लड़की ने बनाया हैं.वो कहते है ना जब भगवान किसी को देते है तो छप्पर फाड़कर देते हैं. दुनिया में ठगी और स्कैम के कई मामले सामने आते रहते है लेकिन चीन से आया यह मामला हर किसी को हैरान कर रहा हैं. यहां एक महिला ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, इस महिला ने करीब 20 लड़कों को डेट किया और हर एक से iPhone 7 गिफ्ट करने हो कहा. हैरानी की बात ये है कि सभी ने उसे फोन गिफ्ट भी किया और इन फोन्स को बेचकर उसने घर की डाउन पेमेंट कर दी. चौंक गए ना.. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने.
ये मामला चीन के शेन्जेन शहर का है, जहां महिला ने महज 6 महीने में यह कारनामा कर दिखाया हैं. उसने सभी iPhone एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग कंपनी को लगभग 6000 युआन प्रति फोन में बीचे. इस तरह उसने करीब 1,20,000 युआन यानी लगभग 15 लाख रूपए जुटा लिए और उसी पैसे से अपने होमटाउन में फ्लैट खरीद लिया.
चौंकाने वाली बात यह है कि इस स्कैम का खुलासा खुद महिला ने सोशल मीडिया पर किया. उसने बताया कि उसने इस तरीके से घर खरीदा हैं. उसकी यह पोस्ट वायरल होते ही लोग हैरान रह गए क्योंकि हमेशा हंसमुख और मिलनसार दिखने वाली यह महिला ऐसा प्लान भी कर सकती है, किसी ने सोचा नहीं था.
महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं..
महिला के खिलाफ न तो कोई कानूनी कार्रवाई हुई और न ही जांच शुरू हुई लेकिन यह मामला चीनी सोशल मीडिया पर चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया. लोग इसे अब तक ला सबसे अनोखा और चौंकाने वाला स्कैम बता रहे हैं.