न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों सुर्ख़ियों म बने हुए हैं. इस बीच उन्होंने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा ऐलान किया हैं. पाकिस्तान के साथ ट्रंप ने एक व्यापार समझौता किया है, जिसके तहत वो दक्षिण एशियाई देश के तेल भंडार को विकसित कने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करेंगे. पाकिस्तान में तेल भंडार विकसित करने की एक संयुक्त पहल का ट्रंप ने वादा किया हैं. उन्होंने यह भी कहा है हो सकता है कि पाकिस्तान क्या पता भारत को तेल भी बेचे.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'ट्रुथ पर ट्रंप ने पोस्ट किया
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'ट्रुथ पर ट्रंप ने पोस्ट किया हैं. उन्होंने उसमें लिखा कि हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत अमेरिका और पाकिस्तान अपने विशाल तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे. हम उस तेल कंपनी का चयन करने की प्रक्रिया में है जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी. क्या पता, हो सकता है कि वे किसी दिन भारत को तेल बेचे!
‘व्हाइट हाउस व्यापार समझौतों पर काम करने में व्यस्त है’
अमेरिकी राष्ट्रपति का ये पोस्ट भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और रुसी सैन्य उपकरणों एवं उर्जा खरीद पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद आया है. ट्रंप ने ये भी कहा कि व्हाइट हाउस इन दिनों व्यापार पर काम करने में काफी व्यस्त रहा है. पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि 'आज हम व्हाइट हाउस में व्यापार समझौतों पर काम करने में बहुत व्यस्त हैं. मैंने कई देशों के नेताओं से बात की है, और वे सभी अमेरिकी को "बेहद खुश" करना चाहते हैं. इसके बाद ही उन्होंने कहा कि मैं आज दक्षिण कोरियाई व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मिलूंगा. दक्षिण कोरिया अभी 25% टैरिफ पर है, लेकिन उसके पास टैरिफ को काम करने का प्रस्ताव है. मुझे यह जानने में बेहद दिलचस्पी होगी कि वह प्रस्ताव क्या है."
'कई देश टैरिफ में कमी के प्रस्ताव दे रहे'
उन्होंने यह भी बताया कि कई देश वर्तमान में अमेरिका को टैरिफ में कमी का प्रस्ताव दे रहे हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि इसी तरह, अन्य देश भी टैरिफ में कमी के लिए प्रस्ताव दे रहे हैं. इन सब से हमारे व्यापार घाटे को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी.उचित समय आने पर एक पूरी रिपोर्ट जारी की जाएगी. आखिर में उन्होंने लिखा कि इस मामले में ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद.अमेरिका को फिर से महान बनाएं.
Trump ने रूस के साथ भारतीय अर्तव्यवस्था को dead economy कहा
भारतीय अर्तव्यवस्था को Trump ने एक ऐसे दिन dead economy कहा जिस दिन उन्होंने Pakistan के साथ उनके देश में तेल के कुएँ खोजने की deal की है
यह भी पढ़े: इंस्टा चैट से अश्लील Video कॉल तक… टीचर मैडम का गंदा खेल! छात्र से संबंध बनाकर पहुंचीं जेल