न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से एक स्कूली छात्रा का अपहरण की सूचना मिल रही हैं. इस अपराधिक मामले को लेकर पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंच चूका हैं. बताया जा रहा है कि कार में सवार अपराधियों के द्वारा अपहरण किया गया हैं. बच्ची 10 साल की बताई जा रही है और डोरंडा के बिशप स्कॉट स्कूल में पढाई करती थी. बताया जा रहा है कि टूक टूक में सवार होकर स्कूल जा रही थी और उसी बीच जबरन टूक टूक से उतार कर अपहरण किया गया. यह घटना सिराम्तोली फ्लाईओवर के पास घटी हैं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं और जांच में जुट गई हैं. डीएसपी हटिया चुटिया थाना पहुंचे. अपहरण की खबर मिलने के बाद आसपास के जिले को भी अलर्ट कर दिया गया हैं.
अगवा हुई बच्ची सही सलामत रामगढ जिले से बरामद कर ली गई हैं. मांडू थाना प्रभारी ने बच्ची के बारे में सुचना दी कि बच्ची सुरक्षित है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बीच सड़क पर बच्ची को छोड़ कर अपराधी फरार हो गए थे. इसके बाद उन्होंने बताया कि रामगढ पुलिस के सहयोग से बच्ची बरामद की गई हैं.