प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क:- विश्व हिंदू परिषद जिला बैठक संघ कार्यालय में संपन्न हुआ. बैठक का संचालन जिला मंत्री अरविंद मेहता एवं अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर कुमार ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह उपस्थित हुए तथा आगामी अखंड भारत संकल्प दिवस और स्थापना दिवस पर विशेष रूप से चर्चा हुई. संगठन मंत्री देवी सिंह ने कहा कि श्वंटेंगे तो कटेंगे इसका अर्थ है कि अगर हम अपने समाज और देश को बटिंगे, तो हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें एकजुट रहना होगा और अपने समाज और देश की एकता को बनाए रखना होगा. अखंड भारत संकल्प दिवस और स्थापना दिवस के विषय पर विश्व हिंदू परिषद जिला बैठक में विशेष रूप से चर्चा हुई. संगठन मंत्री ने कहा कि हमें अपने समाज और देश की एकता को बनाए रखने के लिए काम करना होगा. बैठक में नंदकिशोर गुरुदेव, अभिनव, उमेश गुप्ता, मिथिलेश, चंदन, सुमंत पांडे, अरविंद मेहता, ऋषिकेश, भागीरथ प्रसाद, विनोद प्रसाद, पंकज कुमार, मिथिलेश कुमार, गौतम सोनी, ओम प्रकाश, इंद्रदेव कर माली, राजन कुमार महतो, अनुज कुमार राणा, नितेश कुमार, अभिनव कुमार, रविंद्र लाल, सोनल प्रियांशु, जगत किशोर, गौतम कुमार सिंह, सतीश साहू, प्रणव शंकर, भोला प्रसाद, प्रदीप चंद्रवंशी, कैलाश ठाकुर, पिंटू गुप्ता आदि लोग उपस्थित हुए.