न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कुछ ही महीनों में गर्मी का मौसम आने वाला है. इसके संकेत मिलने भी लगे है, दिन के समय लोगों को चिलचिलाती गर्मी लग रही है. गर्मी में लोग अपनी सेहत और शरीर का बहुत ध्यान देते है. वह लगातार सामान्य रूप से ज्यादा पानी पीते है. लोग इस मौसम में पानी, जूस, शराब काफी पीते है. ऐसा इसलिए ताकि वह अपने शरीर में पानी की कमी न होने दे. इसके अलावा वह कई ऐसे ऐसे फल खाते है और वैसा खाना खाते है, जिससे शरीर में पाई की कमी ना हो. लेकिन शरीर का ध्यान रखते हुए. लोग अपनी बाइक का ध्यान रखना भूल जाते है. लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. गर्मी के मौसम में बाइक का ध्यान नहीं रखने से आपकी बाइक बम बन सकती है और ब्लास्ट भी हो सकती है. जी हां आपने सही सुना, आइए आपको बताते है कि आप गर्मी में अपनी बाइक को ब्लास्ट होने से कैसे बचा सकते है. इसके साथ यह भी बताएंगे कि गर्मी के मौसम में आप अपनी बाइक का ध्यान कैसे रख सकते है.
इंजन की देखभाल करें, ओवरहीटिंग से बचें
गर्मी में इंजन जल्दी गर्म हो जाता है, जिससे उसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. इसलिए सही ग्रेड का इंजन ऑयल इस्तेमाल करें. अगर इंजन ऑयल पुराना हो गया है, तो तुरंत बदलवा लें. अगर आपकी बाइक में रेडिएटर है, तो कूलेंट का लेवल सही रखें. एयर-कूल्ड इंजन वाली बाइक को ज्यादा देर तक धूप में खड़ा न करें.
टायर की हवा पर रखें नजर
गर्मी के कारण टायर की हवा फैल सकती है, जिससे ब्लास्ट होने या पंचर होने का खतरा बढ़ जाता है. हमेशा निर्माता द्वारा बताए गए टायर प्रेशर को मेंटेन करें. टायर की हवा की नियमित जांच करवाते रहें.
ब्रेक्स का रखें खास ख्याल
गर्मी में ब्रेक्स ज्यादा गर्म हो सकते हैं, जिससे उनकी पकड़ और परफॉर्मेंस कमजोर हो सकती है. ब्रेक फ्लूड समय-समय पर चेक करें और जरूरत हो तो बदलें. ब्रेक्स की नियमित जांच करवाएं.
बाइक की चेन को सही रखें
गर्मी में बाइक की चेन जल्दी ड्राई हो सकती है, जिससे वह स्मूथ तरीके से काम नहीं करेगी. चेन को नियमित रूप से साफ करें और लुब्रिकेट करें.
बाइक को छायादार जगह पर पार्क करें
तेज धूप में बाइक खड़ी करने से सीट और फ्यूल टैंक बहुत ज्यादा गर्म हो सकते हैं. पेट्रोल जल्दी वाष्प बन सकता है, जिससे माइलेज पर असर पड़ सकता है. हमेशा बाइक को छायादार जगह पर पार्क करें या कवर का इस्तेमाल करें.
बैटरी का ध्यान रखे
गर्मी में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो सकती है, जिससे बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत आ सकती है. बैटरी का वाटर लेवल चेक करें और जरूरत हो तो डिस्टिल्ड वॉटर डालें. अगर बाइक को लंबे समय तक नहीं चलाना है, तो समय-समय पर स्टार्ट करते रहें.
फ्यूल टैंक को पूरा न भरें
गर्मी में पेट्रोल फैल सकता है, जिससे लीक होने की संभावना बढ़ जाती है. फ्यूल टैंक को हमेशा थोड़ा खाली रखें, ताकि गर्मी में पेट्रोल फैलकर लीक न हो.
नियमित सर्विसिंग कराएं
बाइक को गर्मी में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए उसकी समय-समय पर सर्विसिंग करवाना बहुत जरूरी है. इंजन, ब्रेक, चेन, एयर फिल्टर और अन्य जरूरी पार्ट्स की जांच करवाएं. जरूरी सफाई और देखभाल करवाते रहें, ताकि सफर के दौरान कोई परेशानी न हो.