न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:भारत ने पहलगाम में हुए हमले का बदला पाकिस्तान से ले लिया हैं. जिसमें 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है. जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया और उसने भारत के आम नागरिको को निशाना बनाया है. पाकिस्तान की तरफ से LoC पर फायरिंग की गई, जिसमे बताया जा रहा है 10 लोगो की मौत हो गई हैं. इसी के बाद मौजूदा हालत को देखते हुए जम्मू, राजौरी, सांबा, कठुआ और पुंछ में सारे शैक्षणिक संसथान बंद कर दिया गया हैं.
पाकिस्तान ने LOC पर किया हमला
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया है और 'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत 9 आतंकी ठिकानो को ढेर कर दिया गया हैं. भारत के इस हमले के बाद से पाकिस्तान बौखला गया हैं और अपनी हरकतों से बाज नही आते हुए पाकिस्तान ने आम भारतीय नागरिकों को निशाना बना लिया हैं. पाकिस्तान ने LOC पर हमला किया और 10 आम नागरिकों की मौत हो गई हैं और साथ ही बताया जा रहा है कई लोग घायल भी हुए हैं. पुंछ के जिला अधिकारी ने बताया की पाकिस्तान ने गोलीबारी की और उसमें एक महिला की मौत हो गई हैं. भारतीय सेना ने भी इसका मुहतोड़ जवाब दिया हैं. भारतीय सेना ने तुरंत जो एक्शन लिया उससे पाकिस्तान को भी नुकसान हुआ हैं.
भारत ने लिया बदला 'ऑपरेशन सिन्दूर' के जरिए
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए थे, साथ ही, भारत पाकिस्तान को हमले का जवाब देने के लिए एयरस्ट्राइक की तैयारियां कर रहा था. हमले का जवाब देते हुए भारत ने 7 मई की अहले सुबह 1:30 बजे पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक किया. इस एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान के 9 ठिकानो को निशाना बनाया. इसी के बाद भारत पर पाकिस्तान बौखला गया और भारत के नागरिकों को निशाना बनाया गया.