न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) आखिरकार फाइनल हो गया हैं. तीन साल और 14 राउंड की बातचीत के बाद यह ऐतिहासिक समझौता हुआ है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने कि८ उम्मीद हैं. इस डील का सीधा असर आम जानता की जेब से लेकर स्टॉक मार्केट तक देखने को मिल सकता हैं.
क्या सस्ता होगा इस डील में?
FTA के तहत UK से आने वाली स्कॉच व्हिस्की, वाइन और जगुआर-लैंड रोवर जैसी लग्जरी कारों पर लगने वाली भारी-भरकम इंपोर्ट ड्यूटी में बड़ी कटौती संभव हैं. अभी तक स्कॉच व्हिस्की पर 150% तक की इंपोर्ट ड्यूटी लगती थी, जो अब कम हो सकती हैं. साथ ही UK की लग्जरी कारों पर 100% ड्यूटी है, जो इस समझौते के बाद घटाई जा सकती हैं.
भारत को मिला बड़ा फायदा
FTA से न सिर्फ आयात सस्ता होगा बल्कि भारत का गर्मेंट और फुटवियर एक्सपोर्ट भी बढ़ सकता हैं. UK भारतीय कपड़ों और जूतों पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा सकती है, जिससे भारत के निर्यातकों को नया बाजार मिलेगा. इस समझौते में शिक्षा और रोजगार को लेकर भी बातचीत हुई हैं. अब UK में पढ़ाई करना और नौकरी पाना भारतीय युवाओं के लिए और आसान हो सकता हैं. वीज़ा और स्किल रिकॉग्निशन में रियायत मिलने की संभावना हैं.
डायमंड से लेकर पेट्रोल तक सभी होंगे किफायती
FTA के तहत इन प्रोडक्ट्स पर भी ड्यूटी कटौती की उम्मीद है:
हीरा (डायमंड), सोना (Gold), चांदी (Silver), पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स
कितना बड़ा है भारत-UK व्यापार?
वर्तमान में भारत-UK को लगभग 10.5 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट करता है जबकि UK से 7 अरब डॉलर का इंपोर्ट होता हैं. इस FTA के बाद 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार 120 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद हैं.
इन कंपनियों और शेयरों पर हो सकता है असर
इस डील का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल सकता हैं. कुछ संभावित रूप से लाभान्वित कंपनियां और शेयर:
- आईटी और टेलीकॉम: टेक महिंद्रा, ब्रिटिश टेलीकॉम
- ऑटो और स्टील: टाटा मोटर्स, टाटा स्टील
- फैशन और ज्वेलरी: वर्धमान टेक्सटाइल्स, रेमंड, टाइटन, कल्याण ज्वेलर्स, वैभव ग्लोबल
- फार्मा: Dr. Reddy's Labs
- फुटवियर: बाटा इंडिया
- गारमेंट: केपीआर मिल, पेज इंडस्ट्रीज