न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता. लेकिन एक चीज तय है- जुगाड़ और देसी टैलेंट की कोई सीमा नहीं. इसी कड़ी में एक गांव के 'हवा बाज' ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे देखकर आप पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे. कहते है प्यार में लोग अंधे हो जाते है लेकिन क्या अपने कभी देखा है किसी को प्यार में अंधा होने के साथ-साथ गूंगा, बेहरा भी होते हुए. जी हां, कुछ ऐसी ही अजीबोगरीब सामने आई हैं. वायरल वीडियो में दिखता है कि गांव की सड़क के बीचोंबीच एक लंबा बांस खड़ा हैं. एक शख्स बड़ी फुर्ती से उस बांस पर चढ़ता है और फिर वहां जाकर पेट के बल लेट जाता हैं. इसके बाद वो हवा में घूमने लगता है जैसे कोई विशाल पंखा हो, जो पूरे गांव को ठंडी हवा देने निकला हो.
अब गांव में AC की जरुरत नहीं
वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन की बाढ़ आ गई हैं. एक यूजर ने लिखा, "अब पूरा गांव हवा खाएगा". दूसरे ने कमेंट किया "इससे सस्ता कुलिंग सिस्टम और क्या होगा?" कई लोगों ने इस वीडियो पर हंसते-हंसते रोने वाली इमोजी से कमेंट सेक्शन भर दिया.
देखें Viral Video: