न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक मुस्लिम परिवार ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपनाया हैं. वृंदावन के एक आश्रम में वैदिक रीती-रिवाजों के साथ हुए इस कार्यक्रम में आठ सदस्यों वाले इस परिवार ने कहा है कि यह उनका 'घर वापसी' का संकल्प है, जो वर्षों से दिल में पल रहा था.
भगत जी की कहानी
परिवार के मुखिया जाकिर, जिन्होनें अप अपना नाम 'जगदीश' रख दिया है, उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज मूल रूप से हिंदू थे और मुगल काल में दबाव के चलते इस्लाम स्वीकार करना पड़ा था. जगदीश ने बताया कि वे पिछले तीन सालों से इस निर्णय पर विचार कर रहे थे. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि "हमने हिंदू धर्म में पूरी आस्था रखते हुए, बिना किसी दबाव या प्रलोभन के यह कदम उठाया है." उन्होंने आगे कहा कि वे हमेशा से मन, वचन और कर्म से देवी काली की पूजा करते है और गांव के लोग आज भी उन्हें 'भगत जी' कहते हैं.' धर्म परिवर्तन के बाद परिवार के सभी सदस्यों ने नए हिंदू नाम भी अपनाए हैं. जाकिर बने जगदीश, उनकी पत्नी गुड्डी अब गुड़िया है, बड़े बेटे अनवर और छोटे बेटे रनवर अब सुमित और रामेश्वर हैं. बहू सबीरा को नया नाम सावित्री मिला और पोते-पोतियों - साबिर, जोया और नेहा को क्रमश: शत्रुघ्न, सरस्वती और स्नेहा नाम दिए गए हैं.
हवन-यज्ञ के साथ हुआ संस्कार
वृंदावन की श्री जी वाटिका कॉलोनी स्थित भगवान धाम आश्रम में हिंदू युवा वाहिनी के सहयोग से यह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया था. एक घंटे तक चले हवन-यज्ञ के साथ शुद्धिकरण की प्रक्रिया पूरी की गई. परिवार ने भगवा दुपट्टा पहनकर विधिवत रूप से हिंदू धर्म स्वीकार किया. वृंदावन कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि पूरी प्रक्रिया शंतिपूर्ण और स्वैच्छिक रही. कहीं से भी किसी प्रकार के विरोध या कानून-व्यवस्था से जुड़ी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई.