शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर महादेव के परम भक्त तो आपने देखे होंगे लेकिन एक भक्त को देखिये जो महादेव के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ के भक्त है और सीएम योगी को कलयुग का हनुमान बताते हैं. सावन के महीने में वो श्रद्दालु भी बैधनाथ धाम जाते हैं, जो पूरी तरह कष्ट में रहते हैं. एक ऐसे दिव्यांग श्रद्धालु है, जो बेगुसराय से आये हैं. उन्होंने सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा में जल लेकर 105 किलोमीटर की बैधनाथ धाम यात्रा को निकल पड़े हैं. दिव्यांग कुंदन एक जुगाड़ ट्रॉली बनाई है, जिसपर वह बैठते है और सड़क पर हाथ के बल आगे बढ़ते चले जाते हैं. यात्रा काफी कष्टप्रद है लेकिन उत्साह और जोश के सामने कष्ट फिंका है.
दिव्यांग कुंदन योगी आदित्यनाथ के इतने बड़े फैन है कि सीने पर उनके तस्वीर का टैटू बनवाया है. उनका कहना है कि योगी आदित्यनाथ कलयुग के हनुमान है. पीएम मोदी कलियुग के राम हैं बिहार में योगी मॉडल लागू होना चाहिए या बाबा से हम मांग करेंगे कि 2029 में योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बने देश सुधर जाएगा. उनकी एक कामना यह भी है कि वह खेसारी लाल यादव से मिले उनके साथ डांस करे. दिव्यांग कुंदन कलाकार भी है स्थानीय स्तर पर स्टेज पर नृत्य करता है.