न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार ने मानसून इस प्रकार सक्रीय हो गया है मानो सब तबाह कर देगा. इसकी वजह से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के कारन काफी नुकसान हो रहा हैं. गयाजी में भी रात भर बारिश का असर आम जन जीवन पर देखने को मिला हैं. यहां कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया तो वहीं लगातार भारी बारिश के कारण पहाड़ से गिरकर मलबा रेलवे ट्रैक पर गिर गया. रेल पटरी पर मलबा गिरने से कई ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा हैं. गयाजी जिलें में रातभर हुई बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया. यहां शेरघाटी शहर के पलकिया शेरपुर और फतेहपुर आदि को जोड़ने वाली सड़क क बीच बना पुल बह गा. शेरघाटी की मोरहर नदी में जबरदस्त पानी भर गया.
बोधगया के निचले इलाकों के कई घरों में भी घुसा पानी
24 घंटे के अंदर इमामगंज में लगातार हो रही बारिश से पकरी गुरिया गांव के बधार में बाढ़ आ गई हैं. बारिश से आई तबाही की वजह से धान की फसल यहां बह गई और किसान परेशान हो गए हैं. इसके अलावा बोधगया के निचले इलाकों के कई घरों में भी पानी घुस गया. इस इलाके में और इन घरो में रहने वाले लोग काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.
रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा
गया-कोडरमा रूट पर बसकटवा-यदुग्राम घाटी रेल सेक्शन में रेलवे ट्रैक पर मलबा गिर गया. रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. सात घंटे तक अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. जानकारी के अनुसार, लगातार तेज बारिश होने के कारण रात के करीब 11 बजे पहाड़ से मलवा खिसककर रेल पटरी पर जा गिरा.
काफी मसक्कत के बाद पटरी से हटाया गया मलबा
जिसके बाद आरपीएफ और रेल कर्मचारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और इस ट्रैक पर ट्रेनों का परिचान रुकवाया गया. कर्मी और अधिकारी तुरंत राहत कार्य में जुट गए. काफी मसक्कत के बाद पटरी से मलबे को हटाया गया. सुबह छह बजे से अप लाइन पर और रात 2 बजे से डाउन लाइन पर परिचालन शुरू किया गया.
गंगा -दामोदर
हटिया- इस्लामपुर एक्सप्रेस
धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस
3010 डाउन देहरादून एक्सप्रेस
नेताजी हावड़ा-कालका मेल
यह भी पढ़े: प्रेम प्रसंग में नाराज़ परिजनों ने 15 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला, साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को नदी किनारे जलाया