सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मोतिहारी को मिला 16 करोड़ की योजनाओं का तोहफा नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने किया शिलान्यास, स्थानीय जनप्रतिनिधि रहे मौजूद मोतिहारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले मोतिहारी नगर निगम को 16 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात मिली है. नगर विकास विभाग की ओर से जारी इस पैकेज का शिलान्यास नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने मंगलवार को किया. शिलान्यास कार्यक्रम में मोतिहारी नगर निगम की डिप्टी मेयर, स्थानीय विधायक और सांसद समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि यह तोहफा प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मोतिहारी वासियों के लिए एक बड़ा उपहार है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के विभिन्न वार्डों में इन 16 करोड़ की लागत से जल निकासी, सड़क, स्ट्रीट लाइट, पार्क एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्य किए जाएंगे.
मंत्री ने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में जिन वार्डों में विकास कार्य बेहतर होंगे, उन्हें विशेष सहायता दी जाएगी. इस पहल का मकसद शहर के समग्र विकास को गति देना और आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इन योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होगा और समयबद्ध तरीके से इन्हें पूरा किया जाएगा.
यह भी पढ़े: रांची के नामकुम में भीषण सड़क दुर्घटना, दो बाइक सवार युवक की मौके पर मौत