बिहारPosted at: जुलाई 16, 2025 चुनावी महाभारत में तेजस्वी को बताया 'दुर्योधन', केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर का विवादित बयान: "बूथ पर लाठी से भगाइए"

सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में गर्मी के साथ-साथ चुनावी बयानबाजी भी तेज हो गई है. वहीं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने तेजस्वी यादव को दुर्योधन की संज्ञा दे दी है. साथ ही उन्होंने कहा की इस चुनावी महाभारत में दुर्योधन रूपी तेजस्वी का हम सभी मिलकर हराएंगे... साथ ही उन्होंने एनडीए के कार्यकर्ताओं को भी यह निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव में सभी लोग महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को बूथों पर लाठी से मार कर हराने और भगाने का काम करेंगे ... लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तमाम एनडिए के घटक दल के नेता लोगों को सभा में आने की निमंत्रण दे रहे हैं. इसी कड़ी में केन्दीय मंत्री रामनाथ ठाकुर भी मोतिहारी के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनावी महाभारत है और इस महाभारत में दुर्योधन का नाश करना है और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को लाठी से मार कर भागना है. जिस प्रकार नागपंचमी को सांप को दूध पिलाते है और नाद में सांप को लाठी मारते हैं उसी तरह महागठबंधन के कार्यकर्ता भी चुनाव के. समय बूथ पर दिखे तो उनको लाठी से मार कर भगाइये.
यह भी पढ़े: मोतीहारी कोर्ट से कैदी भगाने की साजिश नाकाम, चार अपराधी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार