संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: खबर बेतिया सें हैं जहां सड़क हादसे में बाइक सवार मैकेनिक मिस्री की मौत हो गई हैं. बेतिया के मनुआपुल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा बेतिया लौरिया मुख्य मार्ग एनएच-727 पर लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के समीप हुआ, जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई.
मृतक की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के मंगुरहा गांव निवासी हरेंद्र पटेल (55 वर्ष) के रूप में हुई है. वह स्वर्गीय यमुना पटेल के पुत्र थे और पेशे से मैकेनिक थे. प्रतिदिन की तरह वह बेतिया से काम खत्म कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज गति की कार ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही मनुआपुल थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. वहीं, दुर्घटना में घायल कार चालक को भी पुलिस ने इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे थाने लाया गया. पुलिस के अनुसार कार चालक को केवल हल्की चोटें आई थीं. इधर, हरेंद्र पटेल की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मोतिहारी को मिला 16 करोड़ की योजनाओं का तोहफा