संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बेतिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुजहा ताड़गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 15 साल की किशोरी को युवक से प्रेम करना भारी पड़ गया. घरवालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने लड़की की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.
मामला 8 जुलाई की रात का है. मृतका के पिता सुदामा मुखिया, चचेरा भाई कमलेश कुमार और चाचा इकबाल मुखिया पर हत्या का आरोप है. लड़की की मौत के बाद आरोपितों ने शव को बोरी में भरकर गंडक नदी के घोड़हियां घाट ले जाकर जला दिया. इतना ही नहीं, जलाए गए स्थान को पानी से धोकर बराबर कर दिया गया ताकि कोई सबूत न मिले.
घटना का खुलासा 10 जुलाई की रात हुआ जब श्रीनगर थाने के चौकीदार इकबाल यादव गश्ती के दौरान बाजार में पहुंचे. वहां उन्हें ग्रामीणों से इस घटना की जानकारी मिली. चौकीदार ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष संजीव कुमार को दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और चौकीदार के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या और सबूत छुपाने का मामला दर्ज किया गया. सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
चौकीदार के अनुसार, मृतका का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था और वह चोरी-छिपे उससे बात करती थी. जब यह बात घरवालों को पता चली तो उन्होंने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठा लिया. वहीं श्रीनगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार की जाएगी.
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मोतिहारी को मिला 16 करोड़ की योजनाओं का तोहफा