न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक बार फिर सुर्खियों में हैं. भारत सरकार के आदेश पर X ने 8000 से अधिक अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए हैं. इनमें कई इंटरनेशनल मीडिया हाउस, सामाजिक कार्यकर्ता और आम यूजर्स शामिल हैं. भारत सरकार ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर कंपनी इन आदेशों का पालन नहीं किया तो उसके स्थानीय कर्मचारियों को भारी जुर्माना और जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता हैं.
भारत सरकार ने कुछ अकाउंट्स को ब्लॉक करने के लिए X को कार्यकारी आदेश दिए थे. X ने इसका पालन तो किया लेकिन साथ ही सरकार की पारदर्शिता की कमी पर सवाल उठाए हैं. कंपनी ने कहा है कि ज्यादातर मामलों में यह नहीं बताया गया कि कौन-सी पोस्ट या सामग्री कानून का उल्लंघन कर रही थी.