न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़कर अपने लिए गंभीर समस्याएं खड़ी कर ली हैं. भारत ने न केवल पाकिस्तान के हर हमले का प्रभावी जवाब दिया है, बल्कि वह अब पाकिस्तान के भीतर भी सक्रिय हो गया है. इस स्थिति में, पाकिस्तान की सेना को बलोच लिबरेशन आर्मी द्वारा भी चुनौती मिल रही है, जिससे वह और अधिक कमजोर हो गई है. हाल ही में खबरें आई हैं कि पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा पर अपना नियंत्रण खो दिया है, जहां बलोच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर जोरदार हमले किए हैं. इसके अलावा, खैबर पख्तूनख्वा में तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) भी सक्रिय है, जिससे पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है.
चारों तरफ से घिरा पाकिस्तान
पाकिस्तान इस समय चारों ओर से गंभीर संकट में है. खैबर पख्तूनख्वा में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का हमला जारी है, जबकि बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के हमले लगातार हो रहे हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भारत की घेराबंदी है, और अरब सागर में भारतीय नौसेना ने अपनी उपस्थिति मजबूत कर ली है, जिससे कराची बंदरगाह और उसकी सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है.
पाकिस्तानी सेना पर BLA की पड़ रही करारी मार
क्वेटा में BLA ने पाकिस्तानी सेना पर कई हमले किए हैं, जिसमें फ्रंटियर कोर मुख्यालय को निशाना बनाया गया है. इस दौरान कई विस्फोट और गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं. पाकिस्तानी सेना के कैप्टन सफर खान चेक पोस्ट पर भी हमला किया गया है. इससे पहले, बलूच लिबरेशन आर्मी ने बलूचिस्तान के कलात और मंगोचेर शहरों पर अपने नियंत्रण का दावा किया था.