न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस जवाबी कार्रवाई का संकेत दिया था वो अब जमीन पर दिखाई दे रहा हैं. भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर जबरदस्त हमला करते हुए उसे पूरी तरह तबाह कर दिया हैं. समुद्र के रास्ते भारत का ये करारा जवाब अब इतिहास में दर्ज हो गया हैं.
INS विक्रांत ने दी समुद्र से चेतावनी
समुद्री ऑपरेशन की कमान संभाले हुए था भारत का स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत, जिसे पहले ही अरब सागर में तैनात कर दिया गया था. इसके साथ भारत का पूरा स्ट्राइक ग्रुप- जिसमें एक विमानवाहक पोत, विध्वंसक, फ्रिगेट, पनडुब्बी रोधी युद्धपोत और अन्य सहायक जहाज शामिल हैं. ये सभी कराची पर कहर बनकर टूटे हैं.
तीनों सेनाओं का समन्वित हमला
भारतीय थल, जल और वायु सेना ने मिलकर आतंक के अड्डों को निशाना बनाया. जानकारी के मुताबिक, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट्स - एक F-16 और दो JF-17 को मार गिराया. इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर ही उसके एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) को भी टारगेट कर ध्वस्त कर दिया.
ड्रोन हमले भी नाकाम, जवाब में गिरा पाकिस्तानी ड्रोन
पाकिस्तान की तरफ से देर रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में हमले की कोशिश की गई. भारतीय एयर डिफेंस ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया. उधमपुर, जैसलमेर, पुंछ और अखनूर में कई पाकिस्तानी ड्रोन या तो नष्ट कर दिए गए या मार गिराए गए. जम्मू सिविल एयरपोर्ट के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन गिरा, जिसके बाद तुरंत एक्शन में आए भारतीय फाइटर जेट्स ने मोर्चा संभाला.