न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तैनाव का असर अब क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन IPL पर भी साफ दिख रहा हैं. BCCI ने IPL 2025 को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया हैं. 9 मई को हुई इमरजेंसी मीटिंग में यह बड़ा निर्णय लिया गया, जिसके बाद आज से कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा. अब BCCI की पहली प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को घर वापस भेजना हैं. इसके अलावा BCCI नई तारीखों की जल्द ही घोषणा करेगा.
IPL 2025 में अब तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 8 मई को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ा. इसके बाद HPCA स्टेडियम खाली करवा दिया गया और सुरक्षा कारणों से खिलाड़ियों को विशेष ट्रेन के जरिए दिल्ली भेजा गया.
इस साल IPL और पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन लगभग एक साथ हो रहा है. पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई. जबकि आईपीएल का आगाज 22 मार्च को हुआ. IPL 2025 की मेगा नीलामी के बाद पीएसएल का ड्राफ्ट हुआ था, ताकि उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने पीएसएल का रुख किया. IPL 2025 की मेगा नीलामी में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे.