न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक लड़की के अपने शादी को लेकर कई सारे सपने होते है, जैसे पति कैसा होगा, ससुराल वाले कैसे होंगे, शादी के बाद की दुनिया कैसी होगी और भी बहुत कुछ. पर ऐसे में क्या हो जब उसे शादी के दौरान ये पता चले कि उसने जैसे सपने सजाए थे वो हकीकत से बिल्कुल परे हैं. बिहार से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. जहां शादी में दूल्हे की एंट्री तक सब कुछ ठीक था लेकिन जयमाला ने सारी असलियत सामने लाकर रख दी. आइए पूरा मामला जानते हैं.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला बिहार के नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र में बसे भुई गांव की है, जहां एक दूल्हा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने आता हैं. पूरे धूमधाम के साथ लड़की वाले उनका स्वागत करते हैं. फिर बारी आई जयमाला रस्म की. जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाई, उन्हें मीठा खाने को दिया गया. जिसके बाद दूल्हा अपने दोनों हाथों से रसगुल्लों को उठाकर खाने लगा. ये देख दुल्हन सन्न रह गई. जब उसे पता चला कि उसका होने वाला पति मानसिक रोगी हैं. इतने में दुल्हन तमतमाते हुए स्टेज से उतर जाती है और बोलती है कि वो ये शादी नहीं करेगी. दूल्हा उसके सामने गिड़गिड़ाता रहा कि वो शादी न तोड़े लेकिन दुल्हन नहीं मानी. इतना ही नहीं दूल्हे के घरवालों ने भी उसे बहुत समझाने की कोशिश की. लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही और आखिर में बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा.
दूल्हे की हरकतों ने खोली पोल
गांववालों के मुताबिक, भुई निवासी लड़की की शादी नूरसराय के झामावरा निवासी विनीत कुमार रक्षक के साथ तय हुई थी. जयमाल के दौरान दूल्हा दोनों हाथों से मिठाई उठाकर खाने लगा और उसकी इन्हीं हरकतों को देखते हुए दुल्हन समझ गई कि दूल्हा मानसिक रोगी हैं. इसलिए उसने शादी से मना कर दिया. वहीं दुल्हन पक्ष के लोगों का कहना है कि जब रिश्ता तय हुआ था तो उन्हें यह बात नहीं बताई गई कि दूल्हा मानसिक रोगी हैं. लेकिन जयमाला के दौरान उसकी हरकतों से उन्हें पता चल गया और ऐन वक्त पर दूल्हे की पोल खुल गई. जिससे लड़की की जिंदगी बच गई.