न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ में अचानक हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन गूंज उठा. जिसे लेकर प्रशासन ने तुरंत लोगों को घरों में रहने और बालकनी-छत से दूर रहने का निर्देश जारी कर दिया हैं. इसके अलावा मोहाली समेत पंजाब के कई इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया हैं. वहीं चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन से संभावित एयर अटैक की चेतावनी के बाद एयरफोर्स के रडार सिस्टम को पूरी तरह एक्टिव मोड में डाल दिया गया हैं. आसमान में हर संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही हैं. यह अलर्ट ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान लगातार भारत के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल अटैक की नाकाम कोशिशें कर रहा हैं.
स्कूल-कॉलेज बंद, सुरक्षात्मक कदम तेज
पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया हैं. प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को घर पर रखें और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें.
पाकिस्तान ड्रोन को बीच में ही ढेर किया गया
गुरुवार रात जालंधर के सुरनुसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को निशाना बनाने की कोशिश में पाकिस्तानी ड्रोन को इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया गया. यह ड्रोन डॉ. बी.आर. अंबेडकर नेशनल इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पास गिरा, जिससे एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम किया जा सके.