शिबु सोरेन केवल झारखण्ड नहीं पूरे देश के आदिवासी के मसीहा थे: पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: कान्हाचट्टी प्रखण्ड के कान्हाचट्टी स्थित पुराने प्रखण्ड मैदान सायल बगीचे में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस सह पूर्व मुख्य मंत्री शिबु सोरेन के मृत आत्मा को शांति के लिए शोक सभा का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री रहे सह राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद भोक्ता उपस्थित हुए.मुख्य अतिथि सत्यानंद भोक्ता को आदिवासी संस्कृति और कल्चर के माध्यम से उन्हें स्वागत किया गया.
सत्यानंद भोक्ता को आदिवासी सिस्टम के तहत लोटा पानी कर स्वागत किया गया. उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री शिबु सोरेन के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. उसके बाद आदिवासी महिलाओं ने अंगवस्त्र देकर तथा बैच लगाकर उनका स्वागत किया.उ सके बाद दिशुम गुरु शिबु सोरेन के मृत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. कान्हाचट्टी में पहली बार इस तरह से सामूहिक रूप से किन्ही को आत्मा को शांति के लिए मौन रखा गया. उपस्थित लोगों ने शिधु कांहू ,चांद भैरव,बिरसा मुंडा आदि को श्रर्द्धाजंलि अर्पित की गई.
मुख्य अतिथि सत्यानंद भोक्ता ने सम्बोधित करते हुए लोगो को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिबु सोरेन आखिर दिशुम गुरु बने कैसे. उन्होंने आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार से क्षुब्ध थे और वे आदिवासी समाज को किस तरह से लोगो द्वारा परेशान किया जा रहा था उसी के विरुद्ध उन्होंने आवाज उठाई. उन्होंने समाज के लोगो पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़ समाज सेवा में दौड़ पड़े ,समाज को बचाने के लिए कई यातनाएं झेली असके बाद आज उन्हें दिशुम गुरु की उपाधि प्राप्त हुई.
उन्होंने कहा कि शिबु सोरेन केवल झारखण्ड के ही नहीं बल्कि पूरे देश के आदिवासी समाज के नेता हैं.आज उनके मौत के बाद विश्व उन्हें याद कर रहा है.वहीं कार्यक्रम को राजद जिला अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मुखिया छोटु सिंह, जे एम एम के प्रखण्ड अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, जयनंदन राम,बैजनाथ सिंह, नरेश खरवार सहित अन्य ने सम्बोधित किया.संचालन नरेश खरवार एवं सिंकेन्द्र खरवार ने की.कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ प्यारे लाल भोक्ता,बिनोद सिह भोक्ता,दशरथ भोक्ता,सन्तोष खरवार,पोखन भोक्ता,राजेश भोक्ता,प्रकाश भोक्ता,महिला संगठन के सरिता देवी, संगीता नाग, सहित हजारों लोग शामिल हुए.