न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: उलीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर 1 में शुक्रवार को स्वर्णरेखा नदी में एक अज्ञात युवती का शव बहता हुआ दिखाई देने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उलीडीह थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि वह काशी डी हाई स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी.
परिजनों के अनुसार, युवती 7 अगस्त की सुबह लगभग 8 बजे स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर लौटी. काफी देर तक कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने गोलमुरी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. स्वर्णरेखा नदी से बरामद शव की पहचान मीनाक्षी के रूप में होते ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. मोहल्ले में मातम और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोग इस घटना को संदिग्ध मान रहे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
उलीडीह थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है.