न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः दुनियाभर में बर्थ कंट्रोल माला डी यानी गर्भनिरोधक गोलियों के इस्तेमाल को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, (UNFPA) की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार चीन अब उन शीर्ष देशों में शामिल हो गया है जहां महिलाएं सबसे ज्यादा गर्भनिरोधक दवाई का इस्तेमाल करती है. वहीं भारत की बात करें तो ये 57वें स्थान पर आती है. यहां कि आधी महिलाएं कहा जाता है कि माला डी का इस्तेमाल करती है. फिनलैंड, स्विट्जरलैंड, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों में 70 प्रतिशत से अधिक महिलाएं गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करती है.
चीन दुनिया के टाप 10 में बनाई जगह
UNFPA संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की ये रिपोर्ट जनसंख्या नियंत्रण, महिला स्वास्थ्य और परिवार नियोजन की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देती है. यह विकासशील देशों के लिए एक सबक है. पुर्व में युरोपियन कंट्री ही जन्म नियंत्रण औषधि अपनाने में आगे थे पर अब चीन भी दुनिया के टाप 10 में अपनी जगह बना चुका है. कहा जाता है कि चीन की एक बच्चा नीति आने के बाद से ही ये असर दिखना चालू हुआ है.