न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः उत्तरी कोरिया के शासक किम जोंग उन ने लड़ाई में जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ये सैनिक रुस के तरफ से युक्रेन के खिलाफ लड़ते हुए मारे गए थे. इसी दौरान किं जोंग ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके घर वालों को सांत्वना दी है. सैनिकों के परिवार से मिलते हुए किम जोंग भावुक नजर आ रहे हैं.
उत्तरी कोरिया के सरकारी मीडिया के सीएनए ने जो वीडियो जारी किया है. इसमें उत्तरी कोरियाई शासक को पदक बांटते, मृत सैनिकों के रोते बच्चों को सांत्वना देते व चित्रों के सामने घुटने टेकते हुए दिखाए गए हैं. उन्होने अपने सैनिकों के बहादुरी की प्रशंसा भी करते दिखाए गए हैं.
साउथ कोरिया व पश्चिमी देशों की खुफिय़ा एजेंसी ने कहा है कि नोर्थ कोरिया और पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसी ने कहा कि 2024 में दस हजार से भी ज्यादा सैनिकों को रुस भेजा गया था. उत्तरी कोरिया ने हथियार, मिसाइलों के रॉकेट सिस्टम कथित तौर पर रुस को दिए हैं. साउथ कोरिया का कहना है कि रुस के लिए लड़ते हुए अब तक 600 से भी अधिक नोर्थ कोरियाई सैनिक मारे जा चुके हैं.