न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची के पिठोरिया थाने में एक ब्लाईंड मर्डर हिस्ट्री का पुलिस ने महज 8 घंटों में खुलासा किया है. बता दें कि एक बेवफा पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति का मौत का घाट उतार दिया. बीते 20 अगस्त को ही इस हत्या को अंजाम दिया गया था. इसे लेकर 21 अगस्त को थाने में मामला दर्ज किया गया था. इस हत्या के खुलासे के लिए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एक टीम गठित किया. गठित छापेमारी दल के अनुसार मृतक की पत्नी गीता देवी व इरफान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों का बयान भी लिया गया है.
गिरफ्तार दोनों के बयान के मुताबिक पिछले 8 वर्षों से दोनों के बीच अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी का विरोध लुंबा उरांव के द्वारा किया जा रहा था. इसी में इरफान अंसारी व लुंबा उरांव के बीच बकझक हो गया. पिछले डेढ़ साल से लुंबा की पत्नी अपने गांव में न रहकर इरफान अंसारी के साथ रह रही थी.
इस अवैध प्रेम प्रसंग के रोड़ा बन रहे लुंबा उरांव की हत्या करने के लिए दोनों के ओर से अमुल कुल पेय पदार्थ में नशा की दवा और शराब में नींद की गोली खिलाकर हत्या करने की योजना बनाई थी. योजना के मुताबिक 19 अगस्त को गीता ने अपने देवर के फोन से लुंबा उरांव से बात किया था और कांके कृषि विश्वविद्यालय के मेंन गेट के पास बुलाया था. यहीं से इरफान अंसारी लुंबा को अपने साथ ले गया और शराब के अलावा अमूल कुल में नशीली दवा मिलाकर पिला दी. फिर कार में बैठा कर उसी में गर्दन दबा कर हत्या कर दी और शव को मौवनाजारा-सीमलवाड़ा रास्ते में फेंक दिया.