न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बारिश के मौसम में मच्छरों का आतंक हर किसी के लिए परेशानी बन जाता हैं. सबसे ज्यादा चिढ़ तब होती है, जब वे छोटे-छोटे मच्छर कानों के पास आकर भिनभिनाते लगते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि ये कानों के पास ही क्यों मंडराते रहते हैं? इसके पीछे एक इंटरेस्टिंग साइंटिफिक रीजन हैं.
क्या ये वजह?
विशेषज्ञों के अनुसार, मच्छर गंदी जगहों की ओर ज्यादा आकर्षित होते है और हमारे कान शरीर के सबसे गंदे हिस्सों में से एक माने जाते हैं.कानों में गंदगी और नमी रहने के कारण मच्छरों को यह जगह बेहद पसंद आती हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मच्छरों की भिनभिनाहट की आवाज उनके मुंह से नहीं बल्कि पंखों से आती हैं. मच्छरों के पंख बहुत छोटे होते है और उड़ान भरने के लिए उन्हें बेहद तेजी से फड़फड़ाना पड़ता हैं. एक सेकंड में मच्छर करीब 250 बार अपने पंख हिला सकते हैं. इसी वजह से हमें भिनभिनाने की आवाज सुनाई देती हैं.
अगली बार जब मच्छर कानों के पास भिनभिनाएं तो समझ जाएं कि यह उनकी उड़ान का नतीजा है न कि आपको परेशान करने की चाल.हालांकि इनसे बचने के लिए सफाई का ध्यान रखना और मच्छर भगाने वाले उपाय अपनाना जरुरी हैं.