न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ओडिशा के गजपति जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सरकारी दफ्तरों में कामकाज और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीण जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग (RWSS) में तैनात एक चपरासी ने अपने सीनियर अधिकारी को पीने के लिए पानी की जगह कथित रूप से यूरिन पिला दिया. घटना के बाद पीड़ित अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना 23 जुलाई की रात आर. उदयगिरि स्थित विभागीय कार्यालय में घटी. देर रात तक काम कर रहे असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गुरु प्रसाद पटनायक ने चपरासी सुभाष चंद्र बेहेरा से पानी मांगा. आरोप है कि बेहेरा ने उन्हें जो बोतल दी, उसमें यूरिन था. कमरे में रोशनी कम होने और काम के दबाव के कारण पटनायक ने बिना जांचे पानी पी लिया. कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और बोतल से असामान्य गंध आने पर उन्हें संदेह हुआ. जब बोतल की जांच की गई तो पुष्टि हुई कि उसमें यूरिन था. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में बर्हामपुर के MKCG मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्वास्थ्य में सुधार के बाद पटनायक ने आर. उदयगिरि थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सुभाष बेहेरा को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया या इसके पीछे कोई मानसिक विकृति या पूर्व की रंजिश थी. थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी.