न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा उस वक्त टल गया जब साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) पनकी स्टेशन से भाऊपुर की ओर जाते समय पटरी से उतर गई. इस घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ.
रेलवे (एनसीआर) के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि ट्रेन के दो जनरल कोच डिरेल हुए हैं, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है. यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीमें मौके पर पहुंचीं. डिरेल हुए डिब्बों को दोबारा पटरी पर लाने और रूट को सामान्य करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके.
स्थिति नियंत्रण में, जांच के आदेश
रेलवे विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डिरेलमेंट का कारण तकनीकी खराबी था या किसी अन्य कारण से यह हादसा हुआ. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, और ट्रेन परिचालन को जल्द सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं.