न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय फुटबॉल को नया नेतृत्व मिल गया है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और जमशेदपुर एफसी के कोच खालिद जमील को भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. वह 13 वर्षों में इस पद तक पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं. इससे पहले यह जिम्मेदारी 2011–12 में सावियो मेडेइरा के पास थी. 48 वर्षीय जमील ने 2017 में आइजॉल एफसी को ऐतिहासिक आई-लीग खिताब दिलाकर सुर्खियां बटोरी थीं. उन्हें एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने तीन फाइनलिस्टों में से चुना, जिसमें पूर्व कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्लोवाकिया के स्टेफन टार्कोविक भी शामिल थे.
जमील, स्पेनिश कोच मनोलो मार्केज की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था. मुख्य कोच के रूप में जमील की पहली चुनौती 29 अगस्त से शुरू हो रहे CAFA नेशंस कप में होगी, जहां भारत का मुकाबला ईरान और ताजिकिस्तान जैसी मजबूत टीमों से होगा. खालिद जमील एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने देश की शीर्ष फुटबॉल लीग को खिलाड़ी और कोच दोनों रूपों में जीता है. ISL में जमशेदपुर एफसी के साथ उनके हालिया शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें दो साल का अनुबंध विस्तार भी मिला था. उनकी नियुक्ति को भारतीय फुटबॉल में घरेलू प्रतिभा को मौका देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.