भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए 9 सितम्बर को मतदान होगा और उसी दिन रात तक चुनाव के परिणाम की घोषणा भी कर दी जायेगी. बता दें कि जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने के बाद यह पद रिक्त हो गया है. धनखड़ ने 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. चूंकि दो महीने के अन्दर उपराष्ट्रपति का चुनाव करा लेना है, इसलिए चुनाव आयोग ने चुनाव की सारी तैयारियों की समीक्षा करने के बाद तिथियों का ऐलान कर दिया है.
भारत के उपराष्ट्रपति के उपचुनाव के पूरे कार्यक्रम का भी चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है जो इस प्रकार है-
- अधिसूचना जारी - 7 अगस्त, 2025
- नामांकन की अंतिम तिथि - 21 अगस्त, 2025
- नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त, 2025
- नामांकन वापसी की अंतिम तिथि - 25 अगस्त, 2025
- मतदान की तिथि - 9 सितंबर, 2025
- परिणाम की घोषणा - 9 सितंबर, 2025
बता दें कि यदि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अगर इकलौता प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा तो मतदान और परिणाम के लिए मतगणना नहीं होंगे.