न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का सबसे खास पर्व है, जिसका इंतजार सभी को रहता हैं. हर साल यह पर्व सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया गया है लेकिन इस बार लोगों के मन में तारीख को लेकर कंफ्यूजन है कि राखी 8 अगस्त को बांधी जाएगी या 9 अगस्त को.
आइए जानते है तारीख, शुभ मुहूर्त और भद्रा काल का समय
रक्षाबंधन की तिथि और समय
साल 2005 में सावन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत शुक्रवार 8 अगस्त को रात 2 बजकर 12 मिनट पर होगी और इसका समापन शनिवार 9 अगस्त दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर होगा. शास्त्रों के अनुसार, पूर्णिमा तिथि का समापन जिस दिन हो, उसी दिन पर्व मनाना शुभ माना जाता हैं. इस कारण रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
इस दिन राखी बांधने का सबसे उत्तम समय सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. भाई की कलाई पर राखी बांधते समय बहनें उनके माथे पर तिलक करेंगी और उनकी लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना करेंगी. भाई भी बहन को जीवनभर सुरक्षा का वचन देगा.
भद्रा काल से रहें सावधान
ज्योतिष शास्त्र में भद्रा काल को अशुभ माना गया हैं. इस अवधि में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते. रक्षाबंधन पर भी भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए इसलिए बहनें इस समय का विशेष ध्यान रखें.