न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने राज्य की कानून व्यवस्था और शिकायत निवारण प्रणाली पर सवाल उठाए हैं. एक किसान ने पुलिस पर ₹20,000 की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया और जब उसने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की, तो चौकी प्रभारी ने उसे थाने बुलाकर बेरहमी से पीटा. किसान का कहना है कि उसे गंभीर चोटें आईं, खासकर उसके गुप्तांगों पर लात-घूंसे मारे गए, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई.
मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का है, जहां पुलिस व्यवस्था और शिकायत निवारण प्रणाली की विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्न उठाए हैं. एक स्थानीय किसान को पुलिस चौकी में अपने काम के लिए ₹20,000 की रिश्वत देने के लिए कहा गया. जब किसान ने इस मांग को ठुकराते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, तो उसे शायद यह नहीं पता था कि इसके परिणामस्वरूप उसे शारीरिक और मानसिक यातनाओं का सामना करना पड़ेगा.
आरोप है कि कपिल नगर चौकी के इंचार्ज ने एक किसान को थाने बुलाकर उसे खुलेआम धमकाया और फिर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. यह बेहद चौंकाने वाला है कि पुलिसकर्मी ने केवल मारपीट नहीं की, बल्कि किसान के गुप्तांगों पर लात-घूंसे भी बरसाए, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई. पीड़ित को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसका इलाज जारी है.