न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया में मौत एक ऐसा सच है, जिसे कोई टाल नहीं सकता. लेकिन क्या हो अगर आपको यह जानकर हैरानी हो कि कुछ शहरों में मरना "गैरकानूनी" करार दिया गया है? सुनने में यह जितना अजीब लगता है, इसकी वजहें उतनी ही रोचक और हैरान करने वाली हैं. आइए जानते है उन शहरों के बारे में जहां मरना एक ‘अपराध’ जैसा माना जाता हैं.
स्पेन का लांजारोन: जहां मेयर ने मरने पर लगाया प्रतिबंध
स्पेन के अंडालूसिया क्षेत्र के ग्रेनाडा प्रांत में बसा छोटा सा शहर लांजारोन अपने प्राकृतिक झरनों और स्वस्थ जीवनशैली के लिए जाना जाता है, लेकिन इसे एक अजीब कानून के लिए भी याद किया जाता हैं. यहां वर्ष 1999 में तत्कालीन मेयर जोस रुबियो ने एक हास्यात्मक लेकिन प्रभावशाली घोषणा की थी कि इस शहर में मरना “निषिद्ध” हैं. इसका कारण? शहर के एकमात्र कब्रिस्तान में जगह खत्म हो गई थी और नई जगह अधिग्रहित करने में दिक्कत आ रही थी.
मेयर ने नागरिकों से अपील की थी कि वे अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें ताकि कोई व्यक्ति तब तक न मरे, जब तक कि टाउन हॉल कब्रों के लिए नई जमीन न खोज ले. इस आदेश को लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिया, लेकिन समस्या गंभीर थी. आज भी इस शहर में केवल एक ही कब्रिस्तान मौजूद है और यहां करीब 4000 लोग रहते हैं.
नॉर्वे का लॉन्गयेरब्येन: जहां शरीर सड़ते ही नहीं
नॉर्वे का लॉन्गयेरब्येन शहर एक और ऐसा उदाहरण है, जहां स्थानीय स्तर पर "मरना मना है". यहां यह नियम साल 1950 से चला आ रहा हैं. इस अनोखे कानून के पीछे का कारण है यहां की बर्फीली जलवायु. 20वीं सदी में वैज्ञानिकों ने पाया कि यहां की जमीन इतनी ठंडी है कि उसमें दफनाए गए शव सड़ते ही नहीं.
जब शोधकर्ताओं ने पुराने शवों की जांच की, तो उन्हें 1917 में फैले खतरनाक इन्फ्लूएंजा वायरस के सक्रिय अंश मिले. इस खोज के बाद संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए यहां शवों को दफनाने पर रोक लगा दी गई. अब इस शहर में यदि कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार होता है या बूढ़ा होता है, तो उसे मुख्य भूमि की ओर भेज दिया जाता है ताकि उसकी मृत्यु और अंतिम संस्कार वहीं हो सके.
क्या है इन कानूनों का संदेश?
भले ही इन शहरों में ‘मौत’ पर कानून थोड़ा व्यंग्यात्मक या मजबूरी में बना हो, लेकिन यह स्थानीय प्रशासन की चुनौतियों को भी उजागर करता हैं. कभी प्राकृतिक सीमाएं तो कभी संसाधनों की कमी प्रशासन को ऐसे अजीब फैसले लेने पर मजबूर कर देती हैं.